#CoronaWarriors : देश रक्षा के साथ लोगों के हेल्थ की भी रक्षा कर रही CRPF, उत्साहवर्धन के लिए लोग फूल बरसाने के साथ तालियां बजाकर कर रहे Welcome
Varanasi : देश रक्षा के साथ जनता के स्वास्थ्य की रक्षा भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कर रहे है। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही वाराणसी में सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जवानों की टीम जरूरमन्दों की मदद कर रही है। सेवा कार्य निरंतर जारी है। सोमवार को दोपहर कमांडेट के नम्बर पर राशन सब्जी के मदद के लिए काल आया। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को राशन भिजवाया। सूबेदार मेजर अनिल सिंह ने जवानों के साथ जाकर जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराया।
साथ ही लक्सा, दुर्गाकुंड, गायत्री नगर, तेलियाबाग, काली मंदिर पहाड़िया, न्यू कॉलोनी आशापुर आदि एरिया के आस-पास के इलाकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव किया गया। लोगों ने भी सीआरपीएफ जवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनपर पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। लोगों ने जय हिंद, भारत माता जय के नारे लगाए।
द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, सुगम दर्शन केंद्र, बांस फाटक, मैदागिन, गोदौलिया स्थित एटीएम केंद्रों तथा पुलिस वाहनों को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त किया गया। 400 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई।




