Health Varanasi 

#CoronaWarriors : मौसम पर भारी CRPF जवानों का मनोबल, राहत मुहिम में नहीं कोई कमी

Varanasi : CRPF 95 बटालियन कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान Covid-19 के विरुद्ध lockdown के पहले दिन से अपना अभियान जारी रखे हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए मंगलवार को जवानों ने रानीपुर गोविंद नगर और सारनाथ के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़काव किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर एवं आसपास के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव किया गया।

दूसरी तरफ, पांडेयपुर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला द्वारा कमांडेंट के फोन पर कॉल करक राशन के लिए अनुरोध किया गया। अपने निराश्रित होने की बात बताई गई। मौके पर पहुंचकर जवानों ने महिला को राशन उपलब्ध कराया। 300 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई।

वहीं, अपने अभियान को जारी रखते हुये कावा (Central Reserve Police Force Wives Welfare Association) अध्यक्षा रंजीता सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों की सहायता से राशन संग्रहण का कार्य लगातार जारी है जिसे पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।

You cannot copy content of this page