#CoronaWarriorsIndia : हौसलों के चराग गर डगमगाते हैं, फानुष बनकर हिफाजत के लिए वर्दीवाले आते हैं
#Varanasi : कोरोना वाययस का नाम आते ही आम आदमी की जुबान सुख जा रही है। हाल यह है कि पांच सौ मीटर दूर पड़ोसी मोहल्ले में अगर सस्पेक्टेड मरीज मिलने की सूचना आ रही है तो कितने लोगों की रूहें शरीर छोड़ हलक तक आ जा रही हैं।
एक खबर बड़ी तेजी से फैलती है कि वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत आने वाले नगर निगम पुलिस चौकी के सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को पता चलता है कि उसी पुलिस चौकी के एक अन्य पुलिसवाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद हड़कंप मच गया।
यह जानकर एकबारगी पुलिसवालों के माथे की सलवटें गहरा गयीं। क्योंकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों और उन सबका थाना एक ही है। मगर वह सब अपने फर्ज का कर्ज चुकाने के लिए सड़क पर डटें रहें। ताकि जनता कोरोना के कहर से बची रहे। नाम है अमित यादव चौकी प्रभारी सोनिया।
अमित दिन भर की ड्यूटी पर डंटे रहने के बाद थोड़ी देर के लिए रात 12 बजे रूम पर जाते हैं। तभी सूचना आती है कि किसी स्थानीय सस्पेक्टेड को लेने एम्बुलेंस आ रही है। इसके बाद बिना रेस्ट और भोजन के टेस्ट के अमित फिर से अपनी टीम के साथ रोड पर डंट जाते हैं। बिना किसी एक्सक्यूज और चौड़ी मुस्कान के साथ। साथ ही अपने हमराहियों को बचाव के उपाय और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कड़ाई से करवाते हैं।
फिल्टर टॉक
जिस प्रकार से लगातार बनारस में कोरोना वायरस संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं ऐसे हालात में भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से बिना डिगे उसे पुरी मुस्तैदी से अंजाम दें रहे हैं तो यह उनकी जिंदादिल, कर्तव्यनिष्ठ की मिसाल ही कही जाएगी।