#CoronaWarriors : Varanasi मण्डल के रेलवे कर्मचारी Duty के साथ कर रहे सराहनीय कार्य, पेश कर रहे इंसानियत की अनोखी मिसाल

#Varanasi : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा Covid-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर “कोरोना वारियर आफ द डे” (Corona Warrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है, जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित हो रहे।

वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर यातायात निरीक्षक के पद पर कार्यरत अमरनाथ उपाध्याय ने लॉकडाउन की विषम अवधि में योद्धा के रूप में कार्य किया। उन्होंने अपने नियमित कार्यों के अतिरिक्त मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए COVID-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान दारागंज रेलवे स्टेशन पर फंसे गरीब,बेसहारा और असहाय कुल 60 लोगों को विगत तीन सप्ताह से भोजन सामग्री देकर सहायता कर रहे हैं तथा विगत सप्ताह 500 से अधिक भूखे लोगों को एक समय भोजन करा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस विषम परिस्थिति में इन्होंने अपने खंड में कार्यरत सभी कर्मचारियो पॉइंट मैन, गेट मैन और स्टेशन मास्टर को फेस मास्क एवं सेनेटाईजर उपलब्ध कराया। इस कठिन समय में उनके कृत्यों एवम् प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें कोरोना वारियर ऑफ द डे घोषित किया गया।