#CoronaWarriors : NDRF के जवानों ने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों को Covid-19 से बचाव के लिए किया जागरूक

Varanasi/Chandauli : Covid-19 से बचाव के लिए NDRF के जवान जागरूकता अभियान चला रहे हैं। बचाव के बारे में बताने के साथ ही मॉस्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को 11 बटालियन एनडीआरएफ टीम ने चंदौली के कमलानगर स्थित ओल्ड ऐज होम में मौजूद बुजुर्गों को कोरोना से बचाव के लिए जानकरी दी और जागरूक किया।

जवानों ने ओल्ड ऐज होम के क्षेत्र को सेनेटाइज किया। मौजूद वृद्धजनों में मॉस्क वितरित किया। टीम ने ओल्ड एज होम में मौजूद सभी को स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। टीम द्वारा पहाड़िया स्थित विद्युत विभाग में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव कर एरिया का सेनेटाइजेशन भी किया गया।