#CoronaWarriors : NDRF ने विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को किया जागरूक, कमिश्नर और CEO ने की सराहना

Varanasi : कोरोना महामारी (Covid-19) के प्रति जागरूकता को लेकर NDRF जगह-जगह जागरुकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में सोमवार को जवानों की टीम श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची। वहां निर्माण कर रहे पीएसपी कंपनी के मजदूरों व अधिकारियों को बुलाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हैंड वॉश करने, सेनिटाइजर लगाने के फायदे, सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब, मॉस्क लगाने से होने वाले लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। बताया, जागरूकता और सफाई ही बचाव है। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने कर्मचारियों को कोरोना से होने वाले नुकसान और उससे बचने के उपाय भी बताए। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने इस कार्यक्रम का समापन करते हुए एनडीआरएफ के इस जागरूकता अभियान की सराहना की। मजदूरों व कर्मचारियों को जवानों द्वारा मॉस्क भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर राजेश सिंह, डीके पांडेय, अनूप सिंह और शिवराज यादव उपस्थित थें।