#CoronaWarriors : NDRF के जवानों ने श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिक्षेत्र को किया सेनेटाइज, जरूरतमन्दों में वितरण किया मास्क व सेनेटाइजर
Varanasi : शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए नगर निगम पूरी तरह से एक्टिव होकर विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य कर रही है। उसी क्रम में हमारे देश के जवान भी इस महामारी से निपटने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है। मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 11 बटालियन के जवानों ने मणिकर्णिका द्वार से लेकर पूरे विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को सेनेटाइज किया। जवानों ने विश्वनाथ मन्दिर गर्भगृह, मन्दिर परिसर श्री काशी विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य परिक्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया और निर्माण कार्य कर रहे कमर्चारियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की।
इससे पूर्व सोमवार को एनडीआरएफ के जवानों रविन्द्रपुरी स्थित कीनाराम आश्रम में भी जाकर वहां मौजदू लोगों को Covid-19 के संदर्भ में जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील की। इस दौरान टीम द्वारा लोगों में मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया गया। इस दौरान टीम के इंस्पेक्टर राजेश सिंह, अनूप सिंह, शिवराज यादव, अनिरुद्ध पांडेय, अवधेश पांडेय, हरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।




