#CoronaWarriors : NDRF के जवानों ने इन क्षेत्रों को किया Sanitize
Varanasi : शहर को कोरोना मुक्त करने लिए NDRF के जवानों ने रविवार को लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही कई क्षेत्रों का सेनेटाइजेशन किया।
11 बटालियन के डीआईजी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार, परिसर व गढ़वा घाट आश्रम के पास एनडीआरएफ के जवानों ने सेनेटाइज किया। इस दरमियान इंस्पेक्टर राजेश सिंह, अनूप सिंह, एचसी अवधेश पांडेय, हरेंद्र कुमार, विनोद कुमार मौजूद थें।


