#CoronaWarriors : Covid-19 से जंग के लिए PM Modi के संसदीय क्षेत्र में ‘खास इंतजाम’, 24 घंटे काम कर रहा मेडिकल स्टाफ, सुनिए CMO डॉ. वीबी सिंह ने क्या कहा
वाराणसी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में उन क्षेत्रों को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है जहां केरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हॉटस्पॉट एरिया में रहने वाले लोगों को रोजमर्रा की चीजों की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रहा है। सील क्षेत्रों में मेडिकल सेवाओं के संदर्भ जब सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से शहर में 45 और देहात क्षेत्रों में 32 मेडीकल टीमें काम कर रही हैं।
लगाई गई डोर स्टेट टीम
कहा, कॉल करने पर टीम लोगों तक पहुंच रही है। उनकी मदद कर रही है। डोर स्टेप डिलेवरी टीम भी लगी है जो घरों तक दवाएं पहुंचा रही है। सरकारी और प्राइवेट कुल मिलाकर 15 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा में लगी हैं। हर एम्बुलेंस में दो कर्मचारी मौजूद हैं। जरूरत पड़ने पर 108 या कंट्रोल रूम को सूचित करने पर एम्बुलेंस जरूरतमंदों तक पहुंच रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए 25 सदस्यों की टीम लगी है। टीम में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मी शामिल हैं। सभी 24 घंटे सेवा में लगे हैं।
घबराएं नहीं, जांच कराएं
बताया, कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। आप देख ही रहे हैं कि दो ठीक हो कर घर जा चुके हैं, दो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। बाकी के भी हालत में सुधार है। कहा, अगर किसी को सर्दी, जुकाम होतो घबराए नहीं, जांच कराएं। एलर्जी के वजह से भी यह शिकायत हो सकती है। सभी लोग घरों में सुरक्षति और स्वस्थ्य रहें।