Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

12 घंटे भी नहीं रख पाए दो लाख रुपये : कर्मचारी की नियत हो गई थी खराब, तीन साथियों की मदद से चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर पार कराया था पैसा

Varanasi : विरदोपुर में स्थित पूजा इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से दो लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश वाराणसी पुलिस ने 12 घंटे में कर दिया। लूट की साजिश कर्मचारी राजनारायण ने तीन साथियों की मदद से रची थी। पूछताछ में राजनारायण ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने राजनारायण के तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

CP ए. सतीश गणेश ने बताया कि पूजा इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी में कार्यरत कर्मचारी राजनारायण से सोमवार को दोपहर दोपहर लाख रुपये की लूट की जानकारी मिली थी। DCP काशी आरएस गौतम मय पुलिस फोर्स के पहुंचे।

कर्मचारी राजनारायण से पूछताछ की। ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह ने राजनारायण से पूछताछ की तो वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा। शक की बिनाह पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने सच कुबूल किया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि राजनरायन ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर फर्म का पैसा बैंक में जमा कराने जाता था। उसकी नियत खराब हो गयी। उसने अपने दोस्तों रोहित श्रीवास्तव, विकास सिंह और दीपक रावत के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया। पुलिस की ओर से बरामद की गई घटना में इस्तेमाल हुई बाइक चोरी की है।

You cannot copy content of this page