Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

पार्षद की मेहनत का असर : दुरुस्त हुआ मिनी ट्यूबवेल, लोगों को 24 घंटे बाद मिला पानी

Varanasi News : दक्षिणी विधानसभा का मोहल्ला भारद्वाजी टोला। मोहल्ले की चौहद्दी अगर चेक करें तो करीब-करीब 500 मकान भारद्वाजी टोला सहित इर्द-गिर्द के मोहल्लों में है। पानी सप्लाई का जरिया एक। भारद्वाजी टोला का मिनी ट्यूबवेल।

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े इलाके के अमित पाठक बताते हैं कि ऐसा नहीं कि मिनी ट्यूबवेल की मदद से सिर्फ 500 मकानों में पानी जाता हो। प्रह्लादघाट के पंचमुखी महादेव मंदिर के पीछे बसे मोहल्ले के तकरीबन डेढ़ सौ मकान भी इसी मिनी ट्यूबवेल के सहारे हैं।

दरअसल, रविवार की सुबह मोहल्ले में पानी नहीं आया था। मिनी ट्यूबवेल से जिन परिवारों में पानी की सप्लाई होती है वो लोग परेशान थे। अमित के मुताबिकन, यह मिनी ट्यूबवेल हमेशा खराब रहता है। जलकल विभाग को पता है कि भारद्वाजी टोला का मिनी ट्यूबवेल हर पांचवे-आठवें दिन खराब होता है। जलकल विभाग के लोग आते हैं। मेहनत करते हैं। समस्या दूर की जाती है। रोटेट होकर फिर वही परेशानी सामने आकर खड़ी हो जाती है। फिर वही प्रोसेस होता है। बिगड़ने-बनाने का दौर देखते-देखते जलकल विभाग के दो JE तबादले पर चले गए।

दूसरी कमियां भी जल्द होंगी दूर

इलाकाई पार्षद बबलू शाह की मेहनत के वजह से मिनी ट्यूबवेल सोमवार को दुरुस्त हो गया। जलकल विभाग के JE आनंद गौरव ने मिनी ट्यूबवेल में आई खराबी को दूर कराया। इस संबंध में पार्षद बबलू शाह ने बताया कि मिनी ट्यूबवेल का मोटर खराब हो गया था, जिसे सही करा दिया गया है। भारद्वाजी टोला मोहल्ले की अन्य कमियों को भी जल्द दूर कराया जाएगा।

You cannot copy content of this page