घर के बाहर रात को बेच रहा था देशी शराब : पुलिस ने 52 शीशी के साथ पकड़ा, भेजा जेल
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कोषडा गांव स्थित श्यामा माता मंदिर के समीप अपने घर के बाहर अवैध देशी शराब बेच रहे एक युवक को मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर से सूचना मिला की कोषडा गांव निवासी डिंगुर राजभर अपने घर के पास देशी शराब का ठीका बन्द हो जाने पर ऊचे दामों पर कई दिनों से अवैध देशी शराब बेच रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए रात में फोर्स के साथ डिंगुर के घर के पास पहुंचा तो बोरी लेकर भागने लगा दौड़ा कर पकड़ने पर बोरी में 52 शीशी देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, एसआई हरिकेश यादव, अतुल कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, आशुतोष यादव थे।