कोर्ट ने दी मंजूरी : वाराणसी के CJM कोर्ट में VC के जरिए पेश होगा समर सिंह
Varanasi : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत में आरोपी समर सिंह को मंगलवार सुबह न्यायालय ने मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करने का आदेश दिया है। बता दें कि आज होने वाली पेशी के लिए भोजपुरी गायक समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति मांगी थी । जिसके बाद अदालत ने समर सिंह को वीसी के जरिये पेश होने की अनुमति दी।
गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे की तेरहवीं के दिन समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद से की गई थी। जिसके बाद समर सिंह को बीते शनिवार को वाराणसी लाया गया जहां उसे 14 दिन की न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं सोमवार को कोर्ट में हड़ताल की वजह से समर सिंह की पेशी नहीं हो स्की थी। जिसके बाद मंगलवार को दोपहर बाद उसकी पेशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फास्टट्रैक कोर्ट प्रथम की अदालत में होनी थी। वहीं पेशी से पहले समर सिंह ने जेल अधीक्षक के जरिए मामले की सुनवाई में वर्चुअल पेशी की अपील दाखिल की, जिसे सुबह जज ने स्वीकार कर लिया।
समर सिंह ने अपने प्रार्थनापत्र में बताया कि पिछले दिनों पेशी के दौरान आकांक्षा के समर्थकों ने हंगामा किया था और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था जिसकी वजह से वो दुबारा ऐसा ना हो इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पेशी की अपील किया। वहीँ जज से समर सिंह की अपील को मानते हुए दोपहर बाद उसे जिला सत्र न्यायालय की एफटीसी कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश करने की अनुमति दे दी है।
याद हो कि सारनाथ में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को होटल में सुसाइड कर लिया था। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद की एक सोसाइटी में करीबी दोस्त के घर से गिरफ्तार किया था ।