Covid-19 : Varanasi में 126 लोगों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर से भेजा गया घर, किया गया होम क्वॉरेंटाइन

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस #Covid19 के संकमण से बचाव के लिए बनारस में लॉकडाउन के दरमियान 5 क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर चिकित्सकीय प्रोटोकाल व परिचालन संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभिन्न राज्यों, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 636 व्यक्तियों को सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखने की व्यवस्था की गयी थी। आशा महाविद्यालय बाबतपुर में 69, जवाहर नवोदय विधालय गजोखर पिण्डरा में 255 और एक स्कूल कृष्णा नगर दरेखू राजातालाब में 200 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था।

जिलाधिकारी कौशल शर्मा ने बताया कि जिले में स्थापित सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर चिकित्सकीय प्रोटोकाल और परिचालन संबंधी शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप 14 दिन का समय व्यतीत हो जाने के नाते बनारस के रहने वाले कुल 126 लोगों को सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर से होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए रविवार को उनके घर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों के जरिए भेज दिया गया। होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेजे जाने वाले सभी वाराणसी के ही रहने वाले हैं।

इसके अतिरिक्त आशा महाविद्यालय बाबतपुर वाराणसी में अन्य राज्यों एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के रहने वाले 24 व्यक्तियों को संचालन की सुगमता के लिए रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर पिण्डरा में शिफ्ट कर दिया गया है। इस भवन को खाली करा दिया गया है। जिले में स्थापित दोनों सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर ठहरे अन्य प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लोग क्रमशः जवाहर नवोदय विधालय गजोखर में 268 तथा एक स्कूल कृष्णा नगर दरेखू राजातालाब में 130 लोग हैं।