Covid-19 : छह घंटे में 90 सैंपल की होगी जांच, मंगाई गई एबॉट मशीन
Varanasi : पूर्वांचल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता जा रहा है। जांच की रफ्तार भी बढ़ाने की कवायद की जा रही है। फिलहाल, पूर्वांचल के जिलों से सैंपल बीएचयू भेजे जा रहे हैं। कोरोना जांच के लिए बीएचयू में एक और मशीन आई है। इस मशीन से छह घंटे में 90 सैंपल की जांच होगी। बनारस सहित आस-पास के जिले के कोरोना जांच बीएचयू में होती है। यहां प्रतिदिन 600 सैंपल जांच करने की क्षमता है। ऐसे में बीएचयू पर लोड बना हुआ है।
सैंपलों की तेजी से जांच के लिए एबॉट मशीन मंगाई गई है। मशीन में छह घंटे में 90 सैंपल की जांच हो सकती है। यानी, अगर 24 घंटे जांच हो तो एक दिन में 360 सैंपल की जांच हो सकती है। मशीन की कीमत करीब 90 लाख रुपये है। बीएचयू में जीन एक्सपर्ट मशीन भी मंगाई गई है। इस मशीन में एक मिनट में 16 जांच हो सकती है।