Covid-19 : कमिश्नर और DM ने BHU सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लिया जायजा, डॉक्टरों की टीम से इलाज के संबंध में ली जानकारी

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बीएचयू स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का जायजा लिया। यहां तैयार किये गये 40 आईसीयू बेड और वेंटीलेटर का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद कुलसचिव व डाक्टरों की टीम से इलाज से संबंधित जानकारी ली। डाक्टरों से पूछा कि आपात स्थिति में किस तरग मरीजों का इलाज सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा।

विदेशी छात्र-छात्रों का जाना हाल

कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित हास्टल इंटरनेशनल हाउस कॉर्न फ्लेक्स में रह रहे विभिन्न देशों श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 35 छात्रों से लॉकडाउन के नाते उनको हो रही समस्याओं की जानकारी ली। हास्टल में रह रहे श्रीलंका के एमएससी (रसायन शास्त्र) के छात्र कलिंगा से खाने-पीने की दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। छात्र ने बताया कि राशन आदि उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस पर कमिश्नर और जिलाधिकारी द्वारा उन्हें रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई गईं। समस्या आने पर जिला प्रशासन या विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल अवगत कराने की छात्रों से कहा। हास्टल के पास स्थित फीजी, बांग्लादेश, मारीसस आदि देशों की छात्राओं के हास्टल में रूके होने की जानकारी पर वहां पहुंचकर भी कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने 34 छात्राओं को भी हाइजेनिक डिग्निटी किट दिया। कमिश्नर, जिलाधिकारी के साथ बीएचयू के कुलसचिव और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह मौजूद थें।