Covid-19 : CRPF के जवान थ्री लेयर कॉटन मॉस्क खुद बना कर जरूरतमंदों को करा रहे उपलब्ध, सेनिटाइजेशन के साथ कर रहे दवाओं का छिड़काव
#Varanasi : लॉकडाउन लागू होने के बाद जरूरतमंदों की जिला प्रशासन की ओर से मदद की जा रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी Covid-19 के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है। #CRPF के जवान जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं। हर एरिया में जाकर सेनिटाइजेशन के साथ दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह की अगुआई में गठित टीम बाबा श्रीविश्वनाथ दरबार की सुरक्षा के साथ ही covid-19 से लड़ने में सहयोग दे रही है। शहर में मौजूदा समय में #CRPF के जवानों की पांच टीमें काम कर रही हैं। पहड़िया मुख्यालय पर थ्री लेयर कॉटन मॉस्क जवानों द्वारा बनाकर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा रहा है।

कमांडेंट ने बताया कि जवानों द्वारा बनाया गये मॉस्क की गुणवत्ता बाजार में मिलने वाले सामान्य मॉस्क की तुलना में बहुत अच्छी है। इसका धुलाई के बाद दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कहा, वैश्विक स्तर पर मानक रसायन जो कोरोना वायरस के विरुद्ध सबसे कारगर है, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शहर के अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है। मंगलवार को गिलट बाजार, सदर तहसील के पास की कालोनियों, सिगरा चौकी, नगर निगम के इलाकों में उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में सेनिटाइजेशन टीम द्वारा संक्रमण रहित करने का काम किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विद्यापीठ पुलिस चौकी, लालपुर पुलिस चौकी और महमूरगंज के इलाकों में रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया गया।

बी/95 कंपनी द्वारा परीक्षित असिस्टेंट कमांडेंट राहुल द्वारा सिविल पुलिस की उपस्थिति में 10 जरूरतमंदों के बीच ड्राई राशन के बैग दिए गए। सी/95 कंपनी द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमा की अगुआई में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को रसायन छिड़काव करा कर विसंक्रमित कराया गया।
