Covid-19 : आगरा की घटना के बाद काशी के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग, DM के जरिए PM और CM को भेजा गया लेटर
Varanasi : काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव और अधिवक्ता अजय मुखर्जी ने मौजूदा हालात में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के जरिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य के श्रम मंत्री और श्रम आयुक्त को लिखित रूप से अवगत कराया है कि आगरा में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की कोविड-19 के चपेट में आने से गुरूवार को निधन हो गया। उनके दर्जन भर सहयोगियों के कोविड-19 से पीड़ित होने की भी खबर है। उक्त घटना के परिप्रेक्ष्य में बनारस के मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित हैं। ऐसे में आप से अनुरोध है कि मीडिया संस्थानों का निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित करें कि वहां कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं या नहीं। जरूरत हो तो इन संस्थानों से एक शपथपत्र भी लिया जाए। साथ ही वर्क टू होम पर जोर दिया जाय।
भेजे गए लेटर में लिखा है कि महोदय, पूर्व में भी हम लोगों ने मीडियाकर्मियों को भी चिकित्साकर्मियों की तरह 50 लाख रुपये का बीमा कराने की सरकार से मांग की है। लेकिन इसकी घोषणा अभी तक सरकार की ओर से नहीं की गयी। ऐसे में मांग है कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए या तो सरकार उनका बीमा करे अथवा मीडिया संस्थानों को यह जिम्मेदारी दें कि वह अपने कर्मचारियों का सामूहिक बीमा करायें। ताकि मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लोग अपने आप को सुरक्षित समझें।
