#Covid_19 : Lockdown का कड़ाई से कराएं पालन, आने-जाने वाले लोगों से की जाए पूछताछ- @adgzonevaranasi

#Varanasi : ADG जोन बृजभूषण ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर बेवजह तफरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे बैरियर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को वहां से गुजरने वालों से पूछताछ किए जाने का भी निर्देश दिया।

आने-जाने वालों से पूछताछ की जाय

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी सभागार में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने निर्देशित किया गया कि मार्गों पर लगे बैरियर पर आने-जाने वालों से पूछताछ की जाय। पास धारकों को रोक कर पास की जांच भी होनी चाहिए। ताकि उनके पास पर दिये गये विवरण के मुताबिक वे घर से बाहर सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही कर रहे हैं या वास्तव में जरुरी कार्य से बाहर निकले है।

दर्ज कराई जाएगी FIR

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लॉकडाउन में बिना वजह घरों से निकल कर सड़क पर तफरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश देते हुए किसी के द्वारा पास का दुरुपयोग करते हुए पाये जाने पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। टू व्हीलर पर एक व्यक्ति ही चल सकता है। चार पहिया वाहन पर दो से अधिक लोग नहीं चल सकते।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर ही राशन वितरण करना होगा

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कार्य स्थल से निवास तक का पास केवल कार्य स्थल तक आने-जाने के लिए ही प्रयोग किया जा सकता है। इससे अन्य जगहों पर नहीं जा सकता। कोटेदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करा कर ही राशन वितरण करना होगा। क्षेत्रीय पार्षदों व जन प्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी जाय कि वे लॉकडाउन के अनुपालन पर नजर रखें और इसका उल्लंघन करने पर लोगों को कड़ाई से रोकें या प्रशासन को इसकी सूचना दें। उन्होंने 20 अप्रैल से शासन द्वारा कार्यालय खोले जाने की जानकारी दी तथा उसके दिशा-निर्देशों को बताया। ग्रामीण क्षेत्रों मेंऔद्योगिक गतिविधियों की जानकारी दी एवं किस प्रकार के कार्यों की अनुमति होगी इसकी जानकारी दी।

ये थे मौजूद

बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन सहित सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौजूद थें।