Covid-19 : गंगापुर, लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा एरिया रेडजोन बनाकर सील, शुरू की गई लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए बनाई गई ये व्यवस्था

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले के देहात क्षेत्र के गंगापुर, लोहता और शहर के बजरडीहा व मदनपुरा एरिया में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इन क्षेत्रों को रेड जोन में तब्दील कर 72 घंटे के लिए किए गए सीलिंग कार्रवाई के संबंध में बताया कि इनमें जमात से होकर आए दो, मुरादाबाद मदरसे से पढ़ कर आये एक तथा गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव से एक व्यक्ति की मौत होने पर इन चारों क्षेत्रों में पूर्व से ही लागू लॉकडाउन को और अपग्रेड करते हुए इन एरिया को सीलिंग किया गया। बताया, सीलिंग किए गए इन क्षेत्रों को रेड जोन बनाकर मोहल्ले को जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति लोगों के कांटेक्ट में आया हुआ था को बांस-बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग कर पूरी तरह सील किया गया है। लोगों का घरों से निकलना बंद है। बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक है। आधा घंटा सुबह और शाम ढील दी जा रही है। ताकि लोग अपनी रोजमर्रा की आवश्यकता के मुताबिक सामान ले सकें। सब्जी, आवश्यक सामान, दूध आदि का ठेला इन क्षेत्र में लगे बैरियर तक जाते हैं। अपने-अपने घरों से लोग एक-एक कर आकर सामान खरीदते हैं और पुनः अपने घरों में चले जाते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर केवल हेल्थ की टीम जाती है। जो पूरे प्रोटेक्टिव केयर में जाती है। एक-एक परिवार को घरों से बाहर निकाल कर सड़क पर उनका स्कैनिंग करती है। सभी लोगों का स्कैनिंग किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पीड़ित परिवारों का वहीं पर सैंपलिंग भी करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भेजा जाता हैं। उन्होंने बताया कि इन चार स्थानों पर रेड जोन बनाकर सीलिंग की कार्रवाई 72 घंटे के लिए लिए किया गया, ताकि वहां जितने भी परिवार कोरोना पॉजिटिव के हैं अथवा कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए संभावित लोगों की सैंपलिंग की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र संक्रमित है और लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। घरों से बाहर न निकलने पाए। इन गतिविधियों पर गलियों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।