#Covid_19 : तमिलनाडु पहुंची दो महिला तीर्थयात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
#Varanasi : लॉकडाउन के बीच बनारस में 17 दिन बिताने के बाद तमिलनाडु पहुंची दो महिला तीर्थयात्रियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। कारण, यहां से रवानगी के वक्त सभी की जांच निगेटिव थी। वहां पहुंचने पर जांच की गई तो दो महिलाएं संक्रमित पाई गईं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम चौकीघाट स्थित उस मठ में पहुंच गई जहां पर महिलाएं ठहरी थीं। मठ में रहने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ ही मठ को सेनेटाइज किया गया।
पिछले माह सैकड़ों तीर्थयात्री बनारस आए थे
दरअसल, पिछले माह सैकड़ों तीर्थयात्री बनारस आए थे। लॉकडाउन में सभी बनारस में ही फंस गए। इनमें तमिलनाडु के तीर्थयात्री चौकीघाट स्थित कुमार स्वामी मठ में रुके हुए थे। छह दिन पहले तीर्थयात्रियों को बस से तमिलनाडु भेजा गया। उनके साथ बस का चालक, क्लीनर और मठ के सामने स्थित एक रेस्टोरेंट का संचालक भी था। तमिलनाडु पहुंचते ही सभी की जांच की गई। दो महिलाएं कोरोना पाजिटिव निकलीं। जिला प्रशासन को दो महिला तीर्थयात्रियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया।
हॉटस्पॉट एरिया मदनपुरा में मिला सातवां पॉजिटिव केस
उधर, बनारस मण्डल से मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। उनमें बनारस के भी तीन मरीज शामिल हैं। मंगलवार की शाम तक अन्य सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आई। मदनपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद मरीज को पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ यह बनारस के 16वां केस हो गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि युवक का 17 अप्रैल को सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बड़ी मस्जिद मदनपुरा के सामने का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इसका एक रिश्तेदार पहले से डीडीयू में भर्ती है। वह कोरोना संक्रमित है। उसी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इसका सैंपल लिया गया था। मदनपुरा हॉटस्पॉट से जुड़ा ये सातवां पॉजिटिव केस है। इसके साथ वाराणसी में एक्टिव केस बढ़कर सात हो गए हैं, जिनमें से छह डीडीयू और एक बीएचयू में एडमिट हैं।