COVID-19 Health Varanasi 

Varanasi में Covid-19 Infected महिला की मौत, मरने वाले Infected patients की संख्या हुई दो

Varanasi : BHU Super Specialty Hospital में भर्ती एक Corona positive patient की इलाज के दरमियान गुरुवार की रात मौत हो गई। corona virus infected patient की जिले में यह दूसरी मौत है। 58 वर्षीया मृत महिला patient का संबंध लल्लापुरा hotspot से है।

दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के Super Specialty Hospital में भर्ती corona virus infected महिला patient की मौत हो गयी। 58 वर्षीय मृत महिला patient का संबंध लल्लापुरा hotspot area से है। महिला patient 4 मई को BHU Super Specialty Hospital में भर्ती कराई गई थी। पिछले 15 वर्षों से वह diabetes, hypertension और hypothyroidism की बीमारी से ग्रसित थी। इलाज कर रहे doctor के मुताबिक patient का severe acute respiratory infection की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थी। भर्ती के बाद से ही patient के लिए लगातार आवश्यक oxygen concentration बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा था।

You cannot copy content of this page