Breaking Health Varanasi ऑन द स्पॉट 

Covid-19 Is Not Over : मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, फिर इतने पेशेंट मिले, Today’s Update Is Here

Varanasi : वाराणसी में कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को 26 कोरोना मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। जिनमें से 81 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, इस लहर में अब तक कुल 190 कोविड पॉजिटिव मरीज शहर में होगये हैं। मंगलवार को मिलें कोविड मरीजों में ज्यादातर मरीज अध्यापक और छात्र है। वाराणसी में आज 4 मरीजों की रिकवरी हुई है। अभी तक 106 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं एक सालका बच्चा भीकोरोना संक्रमित मिला है।स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को भीड़-भाड़ से दूरी बनाने, मास्क पहनने व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।

You cannot copy content of this page