Covid-19 : रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे आइसोलेशन वार्ड
सिटी रेलवे स्टेशन पर 32 कोविड कोच पहले से रखे हुए हैं तैयार
कैंट रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ा कोविड कोच मरम्मत के बाद किया जाएगा राज्य सरकार के हवाले
Varanasi : कैंट रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन में खड़ा कोविड कोच सफाई और मरम्मत काम के बाद राज्य सरकार के हवाले कर दिया जाएगा। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह और मंडल यांत्रिक अभियंता नितेश पांडेय ने रैक का जायजा लिया। लखनऊ स्थित आलमबाग शेड में तैयार 13 बोगियों के कोविड रैक को दो दिन पहले लाया गया था। इसे अंतिम रूप देने के बाद न्यू वाशिंग लाइन में स्थापित कर दिया जाएगा। चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस रैक का एक एसी कोच पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए आरक्षित है। इसके अलावा हर कोच में एक साथ 16 संक्रमित लोगों को आइसोलेट करने की सुविधा दी गई है। कोच की सफाई, बिजली और रखरखाव की व्यवस्था रेलवे के जिम्मे होगी। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर उन्हेंं रैक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इधर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने भी आपात स्थिति से निबटने के लिए अपनी कमर कस ली है। वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर 32 कोविड कोच पहले से ही तैयार रखे हुए हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और डिमांड के आधार पर मीरजापुर, भदोही, मऊ, फैजाबाद, गाजीपुर, सहारनपुर, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मीरजापुर, भदोही, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी आदि रेलवे स्टेशनों पर भी आइसोलेशन वार्ड लगाए जाएंगे। शीघ्र ही यहां भी इस व्यवस्था का शुरू किए जाने की पहल चल रही है। एक ओर जहां कोरोना वायरस पूरे देश में बढ़ता जा रहा है वहीं रेलवे ने इससे लड़ने के लिए कमर कस ली है। जानलेवा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर जतन किए जा रहे हैं। संक्रमित मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध हो सके इसके लिए ट्रेन के डिब्बों को तेजी से आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा रहा है। पीडीडीयू मंडल में अभी आइसोलेशन वार्ड के 38 कोच तैयार किए गए हैं। एक कोच में 16 संक्रमिक मरीजों का उपचार होगा। इसके साथ ही डाक्टरों की टीम के लिए एक अलग से एसी कोच भी लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार की 24 रेलवे स्टेशनों पर आइसोलेशन कोच स्थापित करने की योजना है। हालांकि स्थानीय जंक्शन पर आइसोलेशन वार्ड के दस कोचों को स्थापित कर दिया गया है। शेष बचे आइसोलेशन कोच को डिमांड के आधार के रेलवे उपलब्ध कराएगी।