Covid-19 : NDRF के जवानों ने जलाए दीप, बोले विश्वास, संकल्प और सयम से महामारी पर हासिल होगी विजय

वाराणसी। पांच अप्रैल। रात नौ बजे। दीपावली तो नहीं थी लेकिन इस पल का अनुभव दीपावली से कम भी नहीं था। वास्तव में यह 130 करोड़ भारतीयों के संकल्प, समर्पण, समर्थन और सहयोग की दीपावली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश ने एक साथ मिलकर नौ मिनट की दीपावली मनाई। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी दीपावली सा नजारा देखने को मिला। रविवार की रात नौ बजे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही एनडीआरएफ 11 वाराणसी के जवानों ने भी संकुल भवन कौंप में दीपक और टॉर्च लाइट जलाकर कोरोना रुपी अंधकार को खत्म करने और इसके लड़ने में आपसी एकजुटता का संदेश दिया।जवानों ने कहा कि ऐसी संकट की स्थिति में ये उजाला हमें सीख देता है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो उसे दूर करने के लिये एक छोटा दीपक ही पर्याप्त होता है। इसी सीख के साथ एनडीआरएफ सम्पूर्ण भारतवासियों के साथ अपने विश्वास, संयम और संकल्प से कोरोना वायरस से फैली इस महामारी से निश्चित रुप से विजय प्राप्त करेंगे।