Covid-19 : नोडल अधिकारी ने संजय नगर और नक्खीघाट क्षेत्र का लिया जायजा, दिए ये निर्देश
Varanasi : नोडल अधिकारी अंकित अग्रवाल ने शनिवार को पहड़िया के संजय नगर और सारनाथ क्षेत्र के नक्खीघाट क्षेत्र का दौरा कर वहां पर किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दरअयल, कोरोना वायरस (Covid-19) प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए एक सप्ताह तक जनपद में प्रवास कर जनपदों में संचालित कम्युनिटी किचन, शेल्टर होम्स, अन्य प्रदेशों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की समस्त व्यवस्थाएं, क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की सभी व्यवस्थाओं के लिए शासन द्वारा वाराणसी के लिए अंकित अग्रवाल (विशेष सचिव नियोजन विभाग) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।