Covid-19 : पूर्वांचल में दर्जनभर हुई Corona संक्रमितों की संख्या, बनारस में जमातियों सहित तीन मिले Corona positive

वाराणसी। दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से आजमगढ़ आए तीन जमातियों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई। दूसरी और बनारस में दो जमातियों सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पूर्वांचल में गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना संक्रमित मिले थें। इनमें दो जौनपुर और एक गाजीपुर में 14 मार्च से ठहरे थें।

याद होगा, इससे पहले जौनपुर में एक और दो वाराणसी में पॉजिटिव मिले थें। इस तरह पूर्वांचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हो गई है। आजमगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती 16 जमातियों में से तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अन्य 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव मिले जमातियों में एक तेलंगाना, दूसरा आंध्रप्रदेश और तीसरा गाजियाबाद का रहने वाला है।

बुधवार को मुबारकपुर स्थित एक मदरसे से निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर लौटे सात जमातियों के अलावा आठ स्थानीय जमाती भी मिले थें, जो मरकज (दिल्ली) में शामिल होकर लौटे थें। मरकज से लौटा एक व्यक्ति सरायमीर के खासडीह से मिला था। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर पर भर्ती कराया गया था।

आजमगढ़ के सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। जहां से ये तीनों पकड़े गए थे, उन स्थानों को जिला प्रशासन सैनिटाइज करा रहा है। मुबारकपुर कस्बा गुरुवार को ही सील कर दिया गया था। जौनपुर के शाहगंज में शुक्रवार को चार नये जमाती मिले। इनमें दो शाहगंज, एक सुल्तानपुर और एक आजमगढ़ जिले का है।

सभी को शाहगंज के सर यैयद इंटर कॉलेज में क्वारंटीन कर दिया गया। इन्हीं के 11 साथी गुरुवार को मिले थें। ये सभी दिल्ली के निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल हुए थें और एक सप्ताह पहले यहां आए थे। जौनपुर में अब तक 105 जमाती मिल चुके हैं।

वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तब्लीगी जमात के जिन 19 लोगों के सैंपल गुरुवार को बीएचयू लैब में भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। सभी लोग दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल किसी नए संदिग्ध का सैंपल नहीं भेजा गया है। दिल्ली-गाजियाबाद में क्वारंटीन 5 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।