Covid-19 : चाय से लगायत नमक तक बांट रहे लोग, 36वीं वाहिनी PAC के जवानों, महिलाओं और बच्चों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, पहाड़िया मंडी में जरूरतमंदों ने किया हंगामा
वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों की मदद करने का जारी हुआ सिलसिला अपनी रौ पर है। शनिवार को एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने टूरिस्ट गाइड हरिश्चंद्र राजभर के सहयोग से घुरहुपुर में जरूरतमंदों के बीच खाने पीने का सामान वितरित किया। कंदवा ग्राम प्रधान के पति गोपाल पटेल ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के साथ कई जगह पर साफ-सफाई कराई। ककरमत्ता के ग्राम प्रधान पति वकील अहमद में लोगों के बीच कच्चा राशन वितरित किया। नाथूपुर में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन पहुंचाया गया। भिखारीपुर तिराहे के पास सुरक्षाकर्मियों को व्यवसाई संघ ने बिस्कुट और पानी दिया। हरहुआ ब्लाक के कई गांव में भाजयुमो के पूर्व संयोजक मुकेश सिंह राजा, जिला कार्यसमिति सदस्य बीजेपी आशुतोष मिश्र अजय, हरहुआ चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा, करन सिंह, रमेश सिंह, रौनक जायसवाल और संजय सिंह ने जरूरतमंदों के बीच खाना पहुंचाया। पड़ाव के मढ़िया गांव में कोटद्वार द्वारा नोडल अधिकारी की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का का ख्याल रखते हुए 300 लोगों को राशन दिया गया। हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि समाजसेवी डॉ. अजीत यादव ने जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था की है। चौबेपुर प्रतिनिधि ने बताया कि आर्यव्रत फाउंडेशन के अनुज कुमार यादव, विनय, रजनीकांत आदि ने लोगों को जागरूक किया कि 5 अप्रैल की रात दीपक जलाएं। रामनगर के साहित्यनाका मोड़ पर प्रतिबंध के बावजूद मांस की दुकान खुली हुई थी। रामनगर स्थित 36वीं वाहिनी पीएससी परिसर में उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक अनिल कुमार की देखरेख में डॉक्टर विनय कुमार मिश्रा, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार द्वारा पीएसी के जवानों, महिलाओं और बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
राहत सामग्री न मिलने पर हंगामा

उधर, जरूरतें पूरी न होने पर पहाड़िया मंडी में तकरीबन 200 जरूरतमंदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि वह सुबह से बैठे हुए हैं। राशन सामग्री नहीं दी जा रही है। इस संबंध में सीआरपीएफ का कहना था कि कुछ एनजीओ की ओर से हमें जो भी सामान दिया जाता है उसे हम जरूरतमंदों के बीच वितरित कर देते हैं। कहा, हंगामा कर रहे लोगों के संबंध में जिला प्रशासन और अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।