Covid-19 : प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा वितरित करने के साथ लोगों को किया गया जागरूक
वाराणसी। होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ.अनिल गुप्ता और सीनियर जर्नलिस्ट विनय मौर्य ने कचहरी, शिवपुर, अंधरापुल, सिगरा, नई सड़क आदि क्षेत्रों में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों, पत्रकारों और नगर निगमकर्मियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी दवा आर्सेनिया एलबम 30 के साथ सेनेटाइजर का वितरण किया।
डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि होम्योपैथी दवा आर्सेनिया एलबम 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आती है। सामान्य तौर पर सर्दी-खांसी, जुकाम और सांस लेने में परेशानी, बॉडी पेन होने पर इसका उपयोग किया जाता है। दवा वितरण से साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए डॉ. अनिल गुप्ता ने लोगों को जागरूक किया। डॉ. अनिल गुप्ता अब तक कई लोगों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा का निशुल्क वितरण कर चुके हैं।