Covid-19 : राहत भरी खबर, मदनपुरा में मिले दो जमातियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव
गंगापुर निवासिनी सास-बहू की रिपोर्ट आने का इंतजार
वाराणसी। शहर में मिले कोरोना के नौ पॉजिटीव मरीजों में दो स्वस्थ्य होकर घर चले गए, जबकि एक कि मौत हो गई। छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को वाराणसी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। मदनपुरा क्षेत्र से मिलें दो जमातियों का दूसरा रिपोर्ट निगेटिव आया है। रिपोर्ट निगेटिव आने से जहां परिवारजन खुश है, वही जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि एतिहात के तौर पर 72 घंटों के बाद फिर से दोनों जमातियों की जांच की जाएगी। उसमें भी अगर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि एक अन्य उमरा से लौटी महिला की रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है। शेष गंगापुर की सास बहू के जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि दो अप्रैल को दोनों जमातियों की पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बजरडीहा, लोहता में कोरोना के एक-एक पॉजिटिव केस वाले मरीज मिले थे। उधर, गंगापुर निवासी कोरोना पाजिटिव कारोबारी की मौत के बाद पता चला है कि उसकी पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित हैं। सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।