Covid-19 : शिवपुर के युवक की Report भी आई Negative, 48 घंटे बाद Hospital से होगा Discharge
वाराणसी। शिवपुर निवासी दूसरे कोरोना मरीज की भी रिपोर्ट रविवार की देर शाम निगेटिव आई। डॉक्टर्स के मुताबिक युवक पूरी तरह स्वस्थ्य है। उसे 48 घंटे के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। इससे पहले चितौरा गांव के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शिवपुर निवासी युवक 20 मार्च को शारजाह से बनारस फ्लाइट से आया था। एयरपोर्ट से टैक्सी कर घर पहुंचा। युवक घर में पूरी तरह क्वारंटाइन था। प्राइवेट हॉस्पिटल में पत्नी को डिलीवरी हुई लेकिन वह न तो पत्नी से मिला और न ही नवजात को देखा। गले में खराश महसूस होने पर युवक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में 27 मार्च को जांच कराने आया था।
सीएमएस डॉ. वीके शुक्ला ने लक्षणों के आधार पर उसे अस्पताल में ही बिल्कुल अलग क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया। जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर आईएमएस-बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलाजी विभाग के लैब में भेजा, जहां से रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। याद होगा, फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित चितौरा निवासी पहले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। 24 घंटे बाद ही दूसरे मरीज की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर स्वास्थ्य महकमा सहित जिला प्रशासन उत्साहित नजर आया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दूसरे मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है। एहतियात के लिए अभी उसे 48 घंटे डाक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा।