Covid-19 : Varanasi के दूसरे युवक को भी हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज, डॉक्टर्स की टीम रखेगी नजर
वाराणसी। शिवपुर का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव युवक अब पूरी तरीके से सही हो चुका है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 48 घंटे तक उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। मंगलवार को युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। फिलहाल, 14 दिन तक उसे घर पर रहने की सलाह दी गई है। डॉक्टर्स की टीम उस पर नजर बनाए रहेगी।
याद होगा, 20 मार्च को शारजाह से बनारस एयरपोर्ट पर वह फ्लाइट से पहुंचा। टैक्सी पकड़कर घर गया। गले में खराश होने के बाद 27 मार्च को इलाज कराने के लिए वह पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा था। 28 मार्च को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उल्लेख करते चलें कि पूर्वांचल में अब तक कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आ चुके हैं।