Varanasi में Covid-19 संदिग्ध दो मरीज मिले, Confirmatory Test Report का इंतजार
#Varanasi : जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमिग संदिग्ध दो मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पांडेय हवेली की महिला और पुरुष की दूसरी Confirmatory Test Report का इंतजार है। गुरुवार को बीएचयू से उनकी पहली टेस्ट रिपोर्ट आई। मौके पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। महिला पुरुष को क्वॉरेंटाइन करने के साथ उनके परिवार की थर्मल स्कैनिंग की गई। रात 10.30 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर महिला-पुरुष के साथ उनके परिवार की जांच कर रही थी।
बोले डीएम अभी Confirmatory Test Report बाकी
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिला और पुरुष की अभी फर्स्ट रिपोर्ट आई है। सेकंड राउंड की Confirmatory Test Report आना बाकी है। बीएचयू से सेकंड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कुछ भी कहा जा सकता है।