#Covid_19 : जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों की कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग, जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना
#Varanasi : काज जनसेवा के 28वें दिन हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक वरुण सिंह की अगुआई में मंगलवार को शिवराजनगर लखरांव में तकरीबन 400 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर भोजन के पैकेट दिए गए।संरक्षक वरुण सिंह ने बताया कि सभी जरूरतमंदों खाना उपलब्ध कराने का साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संयोजक विनोद पाल ने कहा, तीन मई तक यह सेवा जारी रहेगा। जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वालों में विपिन प्रजापति, वीरेंद्र यादव, विनोद पाल, बाबू सोनकर, सतीश पाल, आनंद अग्रवाल, मोहन मौर्या, दीपक कुमार, भानु बिंद, विनोद यादव, मनोज श्रीवास्तव, रामप्रवेश, अंशु बाबा, अंकित, रोहित आदि लोग मौजूद थें।