Covid-19 Update : पांच दिन से Varanasi में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला, अब एक्टिव मामले इतने, 671 में सभी रिपोर्ट निगेटिव
Varanasi : PM Modi के संसदीय क्षेत्र में 14 मार्च के बाद से अबतक पांचवें दिन यानी शनिवार को भी एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। फिलहाल कोविड के छह एक्टिव केस हैं।
याद होगा, वाराणसी में 1 दिसंबर से तीसरी लहर की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अबतक 516293 लोगों की जांच रिपोर्ट सेहत विभाग के पास आई है। करीब 502791 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि तीसरी लहर शुरू होने से लेकर अबतक 13502 कोरोना पॉजिटिव मरीज वाराणसी में मिले हैं।
आज 671 जांच रिपोर्ट में से सभी रिपोर्ट निगेटिव मिले। एक भी कोरोना केस नहीं मिला। अबतक मिले कोरोना संक्रमितों में से 13483 लोग सही हुए हैं, जबकि छह लोगों का इलाज चल रहा है।

UP में फिलहाल तीसरी लहर समाप्त होने की कगार पर है। वहीं, चौथी लहर को लेकर भी सुगबुगाहट हो रही है। चाइना, हांगकांग और साउथ कोरिया आदि देशों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी आ गयी है।
भारत सरकार ने भी सभी राज्यों से 05 फोल्ड स्ट्रेटेजी पर काम करने को कहा है। इसके अनुसार टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और COVID उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर देने के लिये राज्य सरकारों को कहा गया है।