Covid-19 : BHU में दम तोड़ने वाले कारोबारी की पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वाराणसी। बीएचयू में दम तोड़ने वाले कारोबारी की पत्नी और बहू भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कारोबारी की मौत के बाद उनके परिवार और घर आने-जाने वालों का सैंपल लिया गया था। मंगलवार की दोपहर बीएचयू से आई रिपोर्ट में दोनों को पॉजिटिव पाया गया। कारोबारी के मोहल्ले को पहले से सील कर एक-एक घर के लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ मिलने वालों की सैंपलिंग हो रही है।
कोरोना पॉजिटिव दो और मामले सामने आने के बाद बनारस में संक्रमित होने वालों की संख्या नौ हो गई है। राहत की बात यह है कि सबसे पहले संक्रमित हुए दो युवक अब ठीक हो चुके हैं। दोनों को उनके घर भी भेजा जा चुका है।
याद होगा, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी में दो अप्रैल को बुखार की शिकायत पर गंगापुर के 55 वर्षीय कारोबारी को लाया गया था। यहां स्वाब (लार) का नमूना लेकर कोरोना प्राथमिक वार्ड में भर्ती कर लिया गया। अगले दिन हालत बिगड़ने में आईसीयू में लाया गया। यहां कारोबारी ने दम तोड़ दिया। तब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आ सकी थी। शव को सुरक्षित रखवा दिया गया। विश्वविद्यालय और अस्पताल प्रशासन ने मौत का कारण मल्टी आर्गन फेल्योर बताया। पांच अप्रैल की सुबह कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले उनके घर और आसपास की गलियों को सील करने की कवायद शुरू हुई।