#Covid_19 : Varanasi में तब्लीगी जमात से जुड़े 27 लोगों सहित 86 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

#Varanasi : पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 14 मरीजों में से छह के सैंपल दोबारा लिए गए। इनमें तीन बनारस और तीन गाजीपुर के मरीज शामिल हैं। सोमवार को बनारस के तीन, गाजीपुर के दो और जौनपुर के तीन मरीजों के सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। तब्लीगी जमात से जुड़े 27 लोगों सहित कुल 86 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। वहीं पहले से प्रतीक्षारत 158 संदिग्धों में से 57 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 101 का इंतजार है।

आइएमएस-बीएचयू स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में अब तक कुल 624 सैंपल भेजे गए। इनमें से 428 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि 187 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक केवल नौ संदिग्धों में ही कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है, दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि छह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अब तक 12,847 लोग होम क्वारंटाइन किए जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में जिला अस्पताल के मेडिकल क्वारंटाइन में एक व बीएचयू अस्पताल के मेडिकल क्वारंटाइन में पांच व आरएफपीटीसी में 27 लोग भर्ती हैं।

तेजी से हो रहा सुधार

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बनारस के छह मरीजों सहित गाजीपुर के पांच व जौनपुर के तीन मरीजों की हालत स्थिर है। मरीज हर तरह से चिकित्सकों का सहयोग कर रहे हैं। इस वजह से उनकी सेहत में तेजी से सुधार भी हो रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक दोपहर व रात के भोजन में जहां उन्हें पौष्टिक आहार दिया जा रहा है, वहीं सुबह के नाश्ते और शाम के रिफ्रेशमेंट में भी उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।