#Covid_19 : चंडीगढ़ से गांव पहुंचे लोगों का विरोध, पड़ोसियों ने बुला लिया पुलिस, जांच के बाद सभी को ‘एकांतवास’ में रहने की हिदायत
#Varanasi : रघुनाथपुर गांव में गुरुवार को सुबह चंडीगढ़ से आए आधा दर्जन से अधिक लोगों के गांव में घुसते ही लोगों ने विरोध कर दिया। जानकारी 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग भाग निकले जबकि कुछ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा भेजा गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया कि आठ लोगों की जांच की गई। किसी तरह की संक्रमण नहीं पाया गया। सभी को यह हिदायत देकर घर भेज दिया गया कि आप लोग ‘एकांतवास’ में रहेंगे। इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली ने बताया कि लोगों की जांच कराई गई है। एहतियातन हिदायत दी गई है कि घर के अंदर सभी ‘एकांतवास’ में रहेंगे।