वाराणसी में नाव हादसा : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने तमिल में की बात, प्रभावितों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाने का भरोसा दिया
Varanasi : दशाश्वमेध घाट पर शनिवार सुबह हुए नाव हादसे में तबीयत बिगड़ने वाले लोगों का सीपी ए. सतीश गणेश ने हाल-चाल लिया।
हर संभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस कमिश्नर का तेलगु भाषा का ज्ञान एक बार फिर काम आया।
उन्होंने आंध्रा प्रदेश के दर्शनार्थियों से तमिल भाषा में बात कर उन्हें भरोसा दिलाया, जिसपर घायलों के परिजन संतुष्ट दिखे।
सीपी ए. सतीश गणेश ने आंध्राप्रदेश के राजमन्द्री जिले के निवासी वेंकटेश्वर से तेलगु भाषा में बात कि। CP ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
बेहतर से बेहतर इलाज कराया जायेगा। समुचित इलाज के लिए BHU के डॉक्टर्स से भी उन्होंने बात किया।