G-20 की तैयारियों का जायजा लेने निकलें सीपी और डीएम : संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Varanasi : G -20 के आयोजन से सम्बन्धित प्रमुख स्थलों का जायज़ा लेने के लिए आज पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम सम्बन्धित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में निकलें। जहां उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया।

बता दें कि G -20 समिट की छह बैठकें वाराणसी में आयोजित हैं। इसी कड़ी में काशी को G-20 के लिए जोर शोर से सजाया जा रहा है। वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन और एस. राजलिंगम सहित संबंधित अधिकारियों ने मंगलवार को नमो घाट का निरीक्षण किया।

इस दौरान नमो घाट के नीचे की ओर जमी हुई ऊबड़-खाबड़ मिट्टी को बराबर कराने और बेतरतीब उगी हुई झाड़ियों को साफ सफाई कराने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। उनका कहना था कि घाट के इस भाग को सुदृश्य योग्य बना दिया जाए। घाट पर पार्किंग की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी कार्य योजना के बारे में बताया गया।