क्रिकेट प्रतियोगिता : शिवपुर क्रिकेट एकेडमी वाराणसी ने भदोही एकादश के हराया
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां (रूपापुर) गांव स्थित जनता इंटरमीडिएट कालेज के मैदान पर उद्धघाटन शिवपुर क्रिकेट एकेडमी वाराणसी और भदोही एकादश के बीच मैच हुआ। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते शिवपुर क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 156 रन बनाए।
जिसमें सत्यम यादव ने 39 रन बनाए और अभिषेक यादव 27 रन। जबाब में भदोही एकादश 19.2 ओवर में 148 रन ही बना सकी। इस तरह शिवपुर ने मैच विकेट मैच 8 रन से जीत लिया। भदोही एकादश के तरफ से सौरभ कुमार ने 60 रन और सचिन ने 31 रन बनाए।
शिवपुर के तरफ से रूद्र ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. अशोक राय ने किया। मैच के अंपायर विधान सिंह और माकिर अली थे।