Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

CRPF 85th स्थापना दिवस : 95 बटालियन के मुख्यालय कैंपस में लगाए गए पौधे, स्वच्छता मुहिम चलाकर जन जागरूकता रैली निकाली गई

Varanasi News : सीआरपीएफ के 85वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा निर्देश में और नितिन्द्र नाथ के देखरेख में सृजन सामाजिक विकास न्यास के सहयोग से 95 बटालियन के मुख्यालय के कैंपस में वृहद पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 501 पौधे लगाए गये। साथ ही साथ 95 बटालियन के मुख्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर जन जागरुकता रैली निकाली गयी।

इस कार्यक्रम में नितिन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी ने उपस्थित सभी जवानों एवं आफिसरों को 85 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान वाहिनी के मुख्यालय में अंतर समवाय विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया एवं रात्रि भोज में सभी समवाय में खाने का आयोजन जवानों के लिए किया गया। वहीं संध्या मनोरंजन में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, अभिषेक कुमार, सिंह अनुपम सिंह सहायक कमांडेंट निरीक्षक कुमार राजीव, परविंदर प्रसाद, एवं वाहिनी के तमाम ऑफिसर व जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

You cannot copy content of this page