#CoronaWarriors : मदद के लिए न करें इंतजार, CRPF है तैयार

Varanasi : Covid-19 से बचाव के लिए CRPF के जवान लॉकडाउन के पहले दिन से मोर्चा सम्भालें हुए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के साथ जरूरतमन्दों को राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। 95 बटालियन के कमांडेट नरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को भी जवान द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा की अगुआई में काशी की ह्रदय स्थली दशाश्वमेध क्षेत्र में पहुंचे। जवानों ने क्षेत्र के मानमंदिर गली, सोमेश्वर गली, त्रिपुरा भैरवी, मीरघाट, रानी भवानी गली, ड़ेढमल गली, धर्मकूप, लाहौरी टोला, अहिराना, डोमाना, कालिका गली, शकरकन्द गली तथा आसपास के इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़कावकिया। स्थानीय लोगों ने भी पुष्प वर्षा करके जवानों का सम्मान किया।

पिपलानी कटरा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पीछे का इलाका, हैदराबाद गेट, सुसुवाहीं आदि इलाकों में भी रसायन छिड़काव किया गया। 200 लोगों में स्वनिर्मित थ्री लेयर कॉटन मॉस्क वितरित किया गया। 400 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।