ग्राहकों को एक जगह से दूसरी जगह नहीं भटकना होगा : बनारस में इस जगह पर खुला बास्केट बाजार का पहला शोरूम, एक ही छत के नीचे मिलेगा घर के जरूरतों का सारा सामान
Varanasi : शहर में रविवार को बास्केट बाजार के पहले शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। मैदागिन के दारानगर रोड पर स्थित बास्केट बाजार में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे खाद्य सामग्री से लगायत घरेलू उपकरण और किचन के सारे सामान मिलेंगे। शोरूम का उद्घाटन डीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी, बास्केट बाजार के डायरेक्टर प्रशांत चौरसिया ने फिता काट कर किया।
डीसीपी यातायात ने इस अवसर पर कहा कि शहर में यदि ऐसे सुपर मार्केट खुलेंगे तो इसकी सुविधा जनता को मिलेगी। लोगों को घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह नहीं जाना होगा। वहीं बास्केट बाजार के डायरेक्टर प्रसाद चौरसिया ने कहा कि काशी को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर डिवेलप करने में व्यापारियों की भी भागीदारी है। बास्केट बाजार में एक ही छत के नीचे ग्राहकों को कच्चे खाद्य सामग्री से लगाइए पैकेट बंद सामान, किचन उपकरण, बच्चों के लिए चाकलेट, बिस्कुट के अलावा हर वर्ग के लोगों की खरीदारी के लिए खास व्यवस्था की गई है। ताकि ग्राहकों को एक जगह से दूसरी जगह भटकना न पड़े। प्रशांत चौरसिया ने बताया कि शहर के अन्य इलाकों में भी जल्द बास्केट बाजार खोले जायेंगे।