#CyberCrime : इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वाला चांद मोहम्मद उर्फ रिंकू चढ़ा Varanasi Police के हत्थे
वाराणसी। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस नजर बनाए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में भड़काऊ पोस्ट करने के फेर में एक युवक गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवक का चालान कर दिया है। दरअसल, साकेत नगर नरिया निवासी चांद मोहम्मद उर्फ रिंकू खान नामक युवक ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भड़काऊ पोस्ट किया था। शिकायत मिलने पर लंका पुलिस ने शनिवार को मुकदमा कायम कर चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी के मुताबिक पकड़े गये युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने वाला भड़काऊ पोस्ट किया था। उसके खिलाफ धारा 153A, 153B और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर उसे पकड़ लिया गया।