Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

Cyber Fraud : पहले भेजा सौ रुपये फिर गायब कर दिया 96 हजार, OLX पर खरीदारी के बहाने महिला से ठगी

Varanasi : जालसाजी का मामला थमने का नाम नहीं रहा। जालसाज हर रोज ठगी के नए नए पैंतरे अपना रहे हैं। जालसाजी का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें जालसाज ने एक महिला के बैंक खाते से हजारों रुपए चपत कर दिए है। जानकारी के मुताबिक ताजोपुर, अर्दली बाजार की मालिनी सिंह से आनलाइन शापिंग एप OLX पर एसी और फ्रिज खरीदने के बहाने जालसाज ने उनके बैंक खाते से 96,500 रुपये उड़ा लिए।

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मालिनी सिंह ने OLX पर एसी और फ्रिज बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। इसे खरीदने के लिए शुक्रवार को एक अज्ञात मोबाइल से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को मर्चेंट नेवी का बताते हुए एसी व फ्रिज खरीदने की बात कही। गूगल पे पर रुपये भेजन के लिए उसने मालिनी से फोन नंबर लिया और दस रुपये और 100 रुपये भेजे। इसके बाद रुपये मिले या नहीं यह जांच करने के लिए कहा। मालिनी जब यह देख रही थीं, जालसाज ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से 15,000 रुपये कट गए। मालिनी ने जालसाज से रुपये वापस करने को कहा। उसने रुपये वापस करने को मोबाइल फोन को आन रखने के लिए कहा और कुछ ही देर में खाते से 96,500 रुपये कट गए। भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। कैंट पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page