साइब फ्रॉड: युवक के खाते से कटे इतने रुपये, पुलिस अभी तक कर रही जांच
Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के शाहावाबाद (जगतपुर) गांव के विपिन मिश्रा नामक के साथ साइबर ठगी हो गई। शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की गई है। पीड़ित ने बताया कि बैलेंस रखने के बावजूद भी कंपनी द्वारा चेक बाउंस करा दिया गया। ओवर ड्यूज चार्ज से बचने के लिए सलूशन के लिए मैंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। उसके बताए गए निर्देशानुसार किया, जिसके बाद मेरे मोबाइल से लगभग ₹5000 कट गए। जब मैंने दोबारा उसे फोन कर बताया तो उसने कहा कि पैसे मेरे अकाउंट में आ गए हैं। अब वापस नहीं होगा, उसके बाद कॉल कट गई। साइबर थाने से दर्ज की गई शिकायत रोहनिया थाने पर भेजी गई है। पुलिस अभी तक जांच ही कर रही है।