लैब टेक्नीशियन से साइबर ठगी : कॉल करने वाले ने खुद को ACP बताया, बोला- तुम्हारा अश्लील वीडियो क्लिप वायरल होने जा रहा है
Varanasi News : बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए धमकी देकर उससे चौरानबे हजार पांच सौ रुपये ऐंठ लिए हैं। साइबर अपराधियों ने लैब टेक्नीशियन को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए चौरानबे हजार पांच सौ रूपये की डिमांड की। जिसके बाद लैब टेक्नीशियन ने उन साइबर अपराधियों के अकाउंट में मांगे हुए पूरे पैसे ट्रांसफर कर दिए।
ठगी का एहसास होने पर लैब टेक्नीशियन ने बड़ागांव थाने में मोबाइल नंबर और बताये गये नाम के आधार पर तीन के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रयोगशाला प्राविधिक पद पर कार्यरत राजेश कुमार यादव को 20 जून को साइबर अपराधियों ने फोन कर बताया की आपका अश्लील वीडियो वायरल होने जा रहा है, इसमें तीन ऐसे वीडियो ऐसे हैं जो अश्लील है। ठगों ने कहा कि अगर वीडियो को डिलिट करवाना है तो तीन बार 31500 रुपया खाते में भेजना होगा।
भयभीत लैब टेक्नीशियन ने दिये गये यूपीआई नंबर पर बताये गये शनि चौधरी के खाते में फोन पे से मांगी गयी धनराशि ट्रांसफर कर दिया। भुक्तभोगी के अनुसार, पहली बार फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम एसीपी एसएन श्रीवास्तव बताया था।