डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत : लोगों के बताने पर पुलिस को जानकारी हुई
Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज पुसिस चौकी अंतर्गत एक स्वर्ण कला केंद्र के समीप शुक्रवार की रात साइकिल सवार की डम्फर की चपेट में आने से मौत ही गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी।
शिवपुरवां निवासी हरिचरण (50) रथयात्रा से अपने घर की तरफ जा रहे थे। एक स्वर्ण कला केंद्र के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही डम्फर के चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के अनुसार डम्फर नगर निगम की थी।