Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

G-20 के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए 9 अप्रैल को साइक्लोथान का आयोजन : चार किलोमीटर की यात्रा के बाद खत्म होगा, प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा

Varanasi : जैसा की आप सभी अवगत हैं इस वर्ष भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि जी-20 की 6 बैठकें वाराणसी जनपद में प्रस्तावित हैं। उक्त क्रम में पहली बैठक 17 से 20 अप्रैल के मध्य वाराणसी में हो रही है जो की कृषि विशेषज्ञों से संबंधित है।

अपने शहर को जागरूक करने, लोगों के बीच जी-20 के आयोजन के प्रति जागरूकता फैलाने तथा लोगों को अपने शहर को साफ-सुथरा और प्रेजेंटेबल बनाने के लिए एक साइक्लोथान का आयोजन जिला प्रशासन वाराणसी द्वारा 9 अप्रैल को प्रातः 7 बजे किया जा रहा है जो कि सर्किट हाउस चौराहे से प्रारंभ होकर बेनियाबाग पार्क में समाप्त होगा। यह रूट लगभग 4 किलोमीटर का है जो सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट से बेनियाबाग पार्क तक जायेगा। बेनियाबाग पार्क में सभी साइकिल सवार जो इसको समाप्त करेंगे उनको एक मेडल दिया जाएगा और वहां उनका स्वागत और सम्मान भी किया जाएगा।

आप सभी देश के जिम्मेदार नागरिक हैं, अतः आपसे अनुरोध और अपेक्षा है कि सभी विद्यालय के लोग, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं साइकिल के साथ उक्त साइक्लोथान में प्रतिभाग करें और कोशिश करें कि साइकिल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी लगा कर आयें।

You cannot copy content of this page